Trending

क्वालीफायर में भारत का खराब प्रदर्शन, फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक की छुट्टी

भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच इगोर स्टिमैक को अखिल भारतीय फुटबॉल संघ ने मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया है। हाल ही में हुए फीफा विश्व कप 2024 क्वालीफायर में भारत का प्रदर्शन खराब रहा था। इसके बाद एआईएफएफ ने यह फैसला लिया है।

भारतीय टीम ने दूसरे राउंड में कुवैत से ड्रॉ खेला था, कतर से अहम मुकाबले में हार गई थी। ऐसे में भारत ने पहली बार फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने का मौका गंवा दिया था।

साभार : गूगल

स्टिमैक को बर्खास्त करने का फैसला एआईएफएफ अधिकारियों द्वारा रविवार को की गई मीटिंग के बाद लिया गया। इस मीटिंग की अध्यक्षता एआईएफएफ उपाध्यक्ष एनए हैरिस ने की।

इस दौरान बैठक में बैठक में मेनला एथेनपा (सदस्य, कार्यकारी समिति और अध्यक्ष, वित्त समिति), अनिलकुमार प्रभाकरन (सदस्य, कार्यकारी समिति और अध्यक्ष, प्रतियोगिता समिति), आईएम विजयन (एआईएफएफ तकनीकी समिति के अध्यक्ष) क्लाइमेक्स लॉरेंस (एआईएफएफ तकनीकी समिति के सदस्य) और सत्यनारायण (कार्यवाहक महासचिव) भी शामिल हुए।

एआईएफएफ ने बयान में कहा, ‘सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफिकेशन अभियान के निराशाजनक परिणाम को देखते हुए सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की कि टीम को आगे ले जाने के लिए एक नया मुख्य कोच सर्वश्रेष्ठ होगा।

एआईएफएफ सचिवालय ने स्टिमैक को नोटिस जारी किया है और वह तुरंत प्रभाव से अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button