इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के घर आया नन्हा मेहमान
इंग्लैंड कप्तान और स्टार विकेटकीपर जोस बटलर के घर नन्हा मेहमान आया है। बता दें कि, बटलर की पत्नी लूसी वेबर ने बेटे को जन्म दिया है। ये खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं।

बता दें की यह बटलर का तीसरा बच्चा है, इससे पहले उनकी 2 बेटियां हैं जिनका नाम जॉर्जिया रोज और मैरगोट है। जोस बटलर ने इंस्टाग्राम स्टोरी से बेटे के जन्म की खबर फैंस के साथ शेयर की है। उनके बेटे का जन्म 28 मई को हुआ है और इस कपल ने उसका नाम चार्ली रखा है। शेयर की गई फोटो में बच्चे के स्वैटर के ऊपर चार्ली लिखा हुआ है।
दुनियाभर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस जोस बटलर ने अक्टूबर 2017 में अपनी गर्लफ्रेंड लूसी के साथ शादी रचाई थी।
शादी के एक साल बाद लूसी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम इस कपल ने जॉर्जिया रोज रखा है उसके तकरीबन 2 साल बाद उन्हें दूसरी बार माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला और छोटी बेटी का नाम उन्होंने मैरगोट रखा। बटलर के घर तीसरी बार किलकारी गूंजी और इस बार उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जॉर्ज रखा है।