Trending

आभा खटुआ के नाम शॉटपुट में नया नेशनल रिकॉर्ड

आभा खटुआ ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स के दूसरे दिन 18.41 मीटर थ्रो कर शॉटपुट में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया।मनप्रीत कौर के साथ 18.06 मीटर के साथ उनके नाम यह रिकॉर्ड था।

आभा ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हो रहे नेशनल फेडरेशन कप में पांचवें प्रयास में 18.41 मीटर की थ्रो के साथ नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। उनका यह प्रयास ओलंपिक क्वालिफाइंग मार्क 18.80 मीटर से काफी कम था।

साभार : गूगल

ओलंपिक क्वालिफाई के लिए आखिरी डेट 30 जून को खत्म हो रहा है। आभा के पास ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का मौका है। उत्तर प्रदेश की किरण बलियान 16.54 मीटर के साथ दूसरे और दिल्ली की सृष्टि विज 15.86 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

पुरुष के 200 मीटर फाइनल में ओडिशा के अनिमेश कुजूर ने 20.62 सेकेंड की दौड़ लगाई। यह अमलान बोरगोहेन के दो साल पुराने 20.52 सेकेंड के नेशनल रिकॉर्ड से .10 सेकेंड से चूक गए।

आंध्रप्रदेश के संगुमा 20.97 के साथ दूसरे और महाराष्ट्र के जय शाह 21.31 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर में हिमाचल प्रदेश के अनिकेश चौधरी 1.50.16 के साथ पहले और हरियाणा के सोमनाथ चौहान 1:50.16 सेकंड के साथ दूसरे और केरल के मोहम्मद अफसल पी 1:50.44 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Back to top button