Trending

मैड्रिड ओपन : फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे व आंद्रे रुबलेव के बीच खिताबी टक्कर

मैड्रिड ओपन के फाइनल में गैर वरीयता प्राप्त कनाडाई खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे की टक्कर रविवार को आंद्रे रुबलेव से होगी। विश्व के 35वें नंबर के खिलाड़ी फेलिक्स को जिरी लेहेका के खिलाफ वॉकओवर मिला, रुबलेव ने टेलर फ्रिट्ज को हराया।

ऑगर-अलियासिमे और लेहेका के बीच शुक्रवार शाम का मैच तीन-तीन से बराबरी पर था, तभी चेक खिलाड़ी लेहेका ने पीठ की समस्या की शिकायत की।

साभार : गूगल

उपचार के बाद उन्होंने खेलना जारी रखने का प्रयास किया, वे वापसी की कोशिश करते हुए दर्द से जमीन पर गिर पड़े और कोर्ट से बाहर निकलते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए।

ऑगर-अलियासिमे ने कहा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसा हो रहा है, जब उसने (लेहेका) अपने हाथ अपनी पीठ पर रखे। मुझे उसके लिए बहुत बुरा लग रहा है।

मुझे नहीं पता कि जब उसे पता चला कि वह आगे नहीं खेल सकता तो उसने क्या सोचा होगा। मुझे जिरी के लिए बहुत दुख है, मैं कुछ नहीं कर सकता। रुबलेव ने फ्रिट्ज़ को 6-4, 6-3 से हराया।

मैच के बाद रूसी खिलाड़ी रुबलेव ने कहा, जब उन्होंने मेरी सर्विस तोड़ी, तो मैंने सोचा, ठीक है, यह तो बस शुरुआत है, हमारे पास एक लंबा सेट है और हम देखेंगे। हो सकता है कि वह अपनी सर्विस पर अच्छी शुरुआत न करें।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने को दिया। उन्होंने कहा,मानसिक रूप से मैं बेहतर महसूस कर रहा था और मैं प्रदर्शन करने में सक्षम था, अपनी भावनाओं को नियंत्रित किये बिना मैं फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाता।

Related Articles

Back to top button