Trending

ओलंपिक कोटे का भारतीय ट्रैप निशानेबाजों का सपना टूटा

भारतीय निशानेबाज दोहा में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की शॉटगन की अंतिम क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप के दूसरे दिन पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ से बाहर हो गए।

साभार : गूगल

लुसैल निशानेबाजी रेंज में पृथ्वीराज तोंडईमान तीसरे और चौथे दौर में क्रमश: 25 और 23 अंक के साथ पुरुष ट्रैप स्पर्धा में 47वें स्थान पर हैं। चार दौर के बाद उनका कुल स्कोर 94 है।

फाइनल से पहले एक दौर और होगा जिसके बाद शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में जगह बनाएंगे। महिला ट्रैप में मनीषा कीर चार दौर के बाद 89 के स्कोर से भारतीय निशानेबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ 38वें स्थान पर चल रही हैं।

अन्य भारतीयों में पुरुष वर्ग में विवान कपूर (91) और जोरावर संधू (90) क्रमश: 87वें और 111वें, महिला वर्ग में नीरू (89) और श्रेयसी सिंह (84) क्रमश: 41वें और 58वें स्थान पर हैं। दोहा में चार व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में प्रत्येक में दो ओलंपिक कोटा स्थान उपलब्ध हैं।

Related Articles

Back to top button