Trending

आईपीएल : यशस्वी का नाबाद शतक, राजस्थान की 9 विकेट से जीत

आईपीएल के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया। इस सीजन राजस्थान की यह 7वीं जीत है, मुंबई को इस सीजन 5वीं हार मिली है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 9 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

@BCCI

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और 52 रन तक टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। तिलक वर्मा (65), नेहाल वढेरा (49) ने मुंबई की पारी संभाली और टीम का स्कोर 179 रन तक ले गए।

राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके। जवाब में यशस्वी जायसवाल (नाबाद 104) के शानदार शतक से राजस्थान को आसान जीत मिल गई। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक है।

राजस्थान के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी (23) को आउट करते ही आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। चहल ने अपने 153वें आईपीएल मैच में 200 विकेट पूरे किए।

@BCCI

आईपीएल में उन्होंने 21.61 की औसत के साथ ये विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।

संदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में पहली बार यह कारनामा किया है। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.50 की रही। उन्होंने ईशान किशन (0), सूर्यकुमार यादव (10), तिलक वर्मा (65), टिम डेविड (3) और गेराल्ड कोएत्जी (0) को अपना शिकार बनाया।

आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 3 मुकाबले खेले हैं और 12.67 की उम्दा औसत और 6.91 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं। आईपीएल में मुंबई के खिलाफ सिर्फ 4 गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लिया है। संदीप से पहले यह कारनामा मोहित शर्मा (5/10), आंद्रे रसेल (5/15) और हर्षल पटेल (5/27) कर चुके हैं।

संदीप राजस्थान के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले सोहेल तनवीर (6/14), जेम्स फॉकनर 2 बार (5/20), (5/16) और चहल (5/40) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

तिलक ने पहले में आराम से बल्लेबाजी की और हाथ खोलते हुए तेजी से रन बनाए। उन्होंने वढेरा (49) के साथ 5वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी निभाई। वह 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों से 65 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके आईपीएल करियर का 5वां अर्धशतक रहा। यह राजस्थान के खिलाफ इस खिलाड़ी का दूसरा अर्धशतक है।

आईपीएल में उन्होंने 8 मैच में 273 रन बनाए हैं। तिलक ने पारी का 47वां रन बनाते ही आईपीएल में 1,000 रन भी पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 63वें खिलाड़ी बने हैं। वह लीग में 1,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

उन्होंने 21 साल 166 दिन की आयु में यह उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में ऋषभ पंत (20 साल 218 दिन) पहले, यशस्वी जायसवाल (21 साल 130 दिन) दूसरे और पृथ्वी शॉ (21 साल 169 दिन) चौथे पायदान पर हैं।

Related Articles

Back to top button