Trending

आईपीएल : सीएसके का इरादा, लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने का

आईपीएल का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा। सीएसके अपने पिछले मैच में मुंबई को हराकर लखनऊ से टकराने की तैयारी में है। लखनऊ को उसके पिछले मैच में केकेआर ने बुरी तरह से हराया था।

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स अपने घर में एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच काफी धीमी होती चली जाती है।

साभार : गूगल

लखनऊ और सीएसके के बीच का मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद रहेगी। इस मैदान पर टॉस काफी अहम होने वाला है। टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। इस सीजन में लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर तीनों मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

इस दौरान उसे दो मैचों में जीत मिली है, एक में उसे दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टॉस को लेकर लखनऊ की टीम जरूर सोचने पर मजबूर होगी।

लखनऊ सुपरजाइंट्स : युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शिवम मावी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, शमर जोसेफ, डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, दीपक हुडा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, क्विंटन डी कॉक, आयुष बदोनी, केएल राहुल (कप्तान), अमित मिश्रा, अरशद खान, मोहसिन खान

चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना, समीर रिजवी

Related Articles

Back to top button