मायके में फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश
बेगूसराय। बेगूसराय जिला के बलिया थाना की पुलिस ने सोमवार की सुबह एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध हालत में उसके मायके से बरामद किया है। घटना बलिया थाना क्षेत्र के हनुमान महतों टोला लखमीनिया की है। मृतका के पिता ने अपने दामाद पर ही हत्या कर फरार हो जाने का आरोप लगाया है। मृतका स्थानीय हनुमान महतों टोला निवासी तपेश्वर महतों की पुत्री निशा देवी है।
शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आए मृतका के पिता ने बताया कि उसके पुत्री निशा की शादी 10-12 साल पहले खगड़िया जिला के पनसलवा निवासी दाहो सिंह के पुत्र जटाशंकर से हुई थी लेकिन वह दहेज की रकम के लिए बराबर मारपीट करते रहा, जिसके कारण कई बार पंचायती भी हुई और जटाशंकर ने खगड़िया जिला में ही दूसरी शादी कर ली तथा अपने पहली पत्नी से अलग-थलग रहने लगा। रक्षाबंधन में अपने मायके आई निशा यहीं रह रही थी, इसी दौरान रविवार की रात जटाशंकर अपने साथियों के साथ लखमीनिया आया और पत्नी को फोन कर मवेशी रखने वाले डेरा पर बुलाया। जहां की हत्या करने के बाद खपरैल मकान में साड़ी के फंदे से उसका शव लटका दिया। काफी देर तक घर में बेटी को नहीं देख कर जब खोजबीन किया तो डेरा पर फंदे से लटकी लाश मिली तथा दमाद को बाइक से भागते हुए देखा। घटना के बाद मायके में कोहराम मच गया है, मृतका की दो छोटी-छोटी पुत्री रह रह कर बेहोश हो रही है।