Trending

शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 316 अंक उछला

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुईै। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 316.23 अंक यानी 0.43 फीसदी उछलकर 73,312.55 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 130.75 अंक यानी 0.59 की बढ़त के साथ 22,257.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर में तेजी और आठ शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट के रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत दिख रही है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जारी है। आज के कारोबार में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मार्केट कैप 1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है, जिससे निवेशकों को फायदा हुआ है
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 526.02 अंक यानी 0.73 फीसदी की उछाल के साथ 72,996.31 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 118.95 अंक यानी 0.54 बढ़कर 22,123.65 पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button