महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे मुख्यमंत्री
लखनऊ। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेदांता अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मेदांता अस्पताल की मेडिकल एक्सपर्ट की टीम मौजूद रही।
बीते 24 घंटे से सांस लेने में तकलीफ के कारण और पेशाब न होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने महंत जी से मिलकर उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। तदुपरांत महंत जी ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद भी दिया।
मेदांता अस्पताल की मेडिकल एक्सपर्ट टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान में महंत जी के स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी कम हुआ है और उनके पेशाब के इन्फेक्शन में कमी आयी है। उनकी स्थिति संतोषजनक है। अभी महंत जी को आईसीयू में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है।