Trending

एशियाई खेल : सेमीफाइनल में इंट्री से रोशिबिना देवी ने वुशु में पदक किया पक्का, भानु प्रताप अंतिम आठ में

एशियाई खेल में भारतीय खिलाड़ी नाओरेम रोशिबिना देवी ने महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु (सांडा) स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच कर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया। रोशिबिना ने अंतिम चार में पहुंच कर कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया।

उन्होंने क्वार्टरफाइनल में अपनी शुरुआती प्रतिद्वंद्वी कजाखस्तान की ऐमान कार्शिगा को आसानी से हराया। रोशिबिना देवी ने पिछले एशियाई खेल में जकार्ता में इसी श्रेणी में कांस्य पदक जीता। वह दक्षिण एशियाई खेल (2019) की स्वर्ण पदक विजेता है।

पुरुषों के 60 किग्रा वर्ग में सूर्य भानु प्रताप सिंह ने सांड़ा स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के इसलोमबेक खायदारोव को मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

SAI Media @Media_SAI

पिछले एशियाई खेल में कांस्य पदक जीतने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने तीन दौर तक चले मैच को 2-1 से जीता। भानु प्रताप ने विश्व वुशु चैंपियनशिप में भी दो कांस्य पदक जीते है।

पुरुषों के 65 किग्रा स्पर्धा में भारत के विक्रांत बालियान को हार मिली। बालियान करीबी मैच में इंडोनेशिया के सैमुअल मारबन ने 2-1 से हराया।

Related Articles

Back to top button