विश्व कप : धर्मशाला में मैचों के सफल आयोजन के लिए विशेष पूजा व हवन
अक्टूबर में धर्मशाला में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के मैचों के सफल आयोजन को लेकर एचपीसीए मंगलवार को खनियारा स्थित बारिश के देवता इंद्रुनाग की शरण में जाएगी।
इस दौरान एचपीसीए की तरफ से मैचों में बारिश से किसी प्रकार का कोई खलल न पड़े इसके लिए विशेष पूजा और हवन का आयोजन किया जाएगा।
इंद्रुनाग देवता से मैचों के लिए सफल आयोजन की प्रार्थना की जाएगी। इस दौरान एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह, सचिव अवनीश परमार समेत निदेशक सुबह दस बजे होने वाली पूजा और हवन में उपस्थित रहेंगे।

पूजा और हवन के बाद स्थानीय लोगों के लिए भंडारे का आयोजन होगा। पूर्व में कई ऐसे मौके रहे हैं जब देवता की आशीर्वाद के बाद मौसम विभाग की तरफ से बारिश की चेतवानी होने के बाद भी बारिश नहीं हुई।
एचपीसीए सचिव परमार ने बोला कि, 26 सितंबर को इंद्रुनाग मंदिर में एचपीसीए की ओर पूजा हवन के साथ भंडारे का आयोजन होगा।
इसमें देवता से विश्व कप के मैचों में मौसम साफ रहने और सफल आयोजन की प्रार्थना की जाएगी। इस दौरान एचपीसीए के पदाधिकारियों के साथ पिच कमेटी के सदस्य और निदेशक उपस्थित रहेंगे।



