छावनी परिषद जनरल अस्पताल को मिला एडवांस एम्बुलेंस, अल्ट्रासाउंड मशीन एवं आरटीपीसीआर मशीन की सुविधाएं
लखनऊ : जीवन रक्षक सुविधाओं से सुसज्जित एडवांस एम्बुलेंस सहित अल्ट्रासाउंड मशीन एवं आरटीपीसीआर मशीन, आईसीआईसीआई फाउडेंशन द्वारा लखनऊ छावनी परिषद के सदर बाजार स्थित जनरल अस्पताल के लिए प्रदत्त किया गया है।
इस अवसर पर 01 सितंबर 2023 को छावनी परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. (प्रो) आर.के.धीमन, निदेशक, एसजीपीजीआई एवं विशिष्ट अतिथि श्री सैफ काजमी, जोनल हेड आईसीआईसीआई बैक लिमिटेड के द्वारा इसे डिजिटली माध्यम से लोकार्पित किया गया। आईसीआईसीआई फाउडेंशन ने उक्त एम्बुलेंस व चिकित्सीय उपकरणों को सीएसआर फंड से प्रदान किए हैं।
अभी तक सदर बाजार स्थित छावनी परिषद अस्पताल में, अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं थीं। अस्पताल में इस सुविधा को स्थापित करने में छावनी परिषद के कर्मी श्री अभिनव गुप्ता एवं श्री श्याम सिंह का अथक प्रयास रहा है जिसके लिए इन दोनों कर्मियों का डॉ. (प्रो) आर.के.धीमन और श्री विलास एच.पवार, मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर पर डा. (प्रो) आर.के.धीमन, निदेशक, एसजीपीजीआई लखनऊ, विशिष्ट अतिथि श्री सैफ काजमी, जोनल हेड, आईसीआईसीआई बैक लिमिटेड, श्री विलास एच. पवार, मुख्य अधिशासी अधिकारी, लखनऊ छावनी परिषद, श्री पारितोष त्रिपाठी, प्राजेक्ट मैनेजर, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अधिशासी अधिकारी, श्री विलास एच. पवार, छावनी परिषद लखनऊ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।