पीएम मोदी देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बुलाई बड़ी बैठक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मंगलवार दोपहर 3.30 बजे अहम बैठक करेंगे। पीएम मोदी इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ तीसरी लहर से निपटने के लिए चर्चा करेंगे।सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय कैबिनेट सचिव और नीति आयोग भी शामिल होगा।
गृह मंत्रालय की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी ने तीसरी लहर की आशंका को जाहिर किया है।कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पीएम कार्यालय को भेजी है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी।कमेटी ने पीएम कार्यालय को बच्चों और युवाओं के लिए मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम करने की सलाह भी दी है।
विशेषज्ञों की कमेटी का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों एवं युवाओं के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार देश में बच्चों के लिए मेडिकल सुविधाएं,वेंटिलेटर,डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ,एंबुलेंस,ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी।क्योंकि।बड़ी संख्या में बच्चे व युवा कोरोना से संक्रमित होंगे।
गृह मंत्रालय ने यह रिपोर्ट उस वक्त जारी की है,जब बच्चों के लिए टीकाकरण भी शुरू होने वाला है।रिपेार्ट में कहा गया है कि बच्चों के बीच प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करना होगा। इसके साथ ही कमेटी ने कोविड वार्ड को फिर से इस आधार पर तैयार करने की सलाह दी है, जिससे बच्चों के तीमारदारों को भी साथ रहने की अनुमति मिल सके।