नब्बे हजार रुपये का डॉग चोरी, मालिक पहुंचा पुलिस के पास
हरिद्वार। रुड़की क्षेत्र के रामनगर में राम मंदिर वाली गली से 17 अगस्त की सुबह पालतू कुत्ता चोरी हो गया है। इसकी कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है। यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। तस्वीरों में बाइक सवार व्यक्ति कुत्ते को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह पिटबुल नस्ल का डॉग है। कुत्ते के मालिक मोहित पांदी ने पुलिस को तहरीर देते हुए तलाश करने में मदद करने की गुहार लगाई है।
पांदी के मुताबिक उनका पिटबुल डॉग घर के बाहर बंधा हुआ था। बाइक पर सवार होकर एक युवक आया और कुत्ते को चोरी करके ले गया।