प्रयागराज में दो ट्रकों में टक्कर, तीन की मौत
प्रयागराज (उप्र)। फाफामऊ के गंगा पुल पर शुक्रवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद एक मिनी ट्रक पुल से नीचे गिर गया। दूसरा ट्रक पुल की रेलिंग में फंसी हुआ है।
सूचना पर पहुंची फाफामऊ और शिवकुटी पुलिस ने पुल के नीचे गिरे मिनी ट्रक से दो शवों को बाहर निकाला है। इन ट्रकों की चपेट में आने से एक बाइक सवार की भी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया का कहना है कि एक टक्र में गिट्टी से लदी हुई थी। मिनी ट्रक में पार्सल लदा हुआ था। शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।