नेहा की आवाज पर माही श्रीवास्तव ने उठाई ‘पिस्टल’
मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपर सिंगर नेहा राज और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव जब भी साथ आती हैं यो गर्दा ही उड़ा देती है। नेहा और माही की जोड़ी का नया गाना ‘पिस्टल’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इसको नेहा राज ने अपनी आवाज दी है। इसमें माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है। दो
गाने में माही का गैगस्टर वाला लुक बेहद ही शंडलाग रह है। उसके ऊपर गाने में उनका गुस्से वाला एटीट्यूड गजब का ही है। वैसे अब से पहले माही ने कभी भी इस तरह का गाना परफॉर्म नहीं किया है। लेकिन इस सांग में उन्होंने दिखा दिया की वे भोजपुरी की दबंग अभिनेत्री है। बीच-बीच मे माही के साथ नेहा राज भी नजर आ रही हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘पिस्टल’ गाने को नेहा राज ने गाया है। इस गीत को पिंकू बाबा ने लिखा है। इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है। इस गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। गाने के निर्देशक भोजपुरिया हैं। इसकी कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी हैं। गाने को एडिट पंकज साय और डीआई रोहित ने किया है।