Trending

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान टीम इंडिया में

मुंबई के ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान को हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन की जगह आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिये टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

साभार : गूगल

भारत ए दौरे का हिस्सा रहे 26 वर्ष के कोटियान को वॉशिंगटन सुंदर के कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। बोर्ड के सूत्र ने एक समाचार एजेंसी को बताया ,‘‘कोटियान को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। अगर वाशी या रविंद्र जडेजा को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।’’

अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कोटियान मंगलवार को मुंबई से रवाना होंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच जायेंगे। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे मैच में मुंबई के लिये नाबाद 39 रन बनाये और दो विकेट झटके। उन्होंने एमसीजी पर भारत ए के लिये आठवें नंबर पर उतरकर 44 रन बनाये थे।

वैसे सूत्रों के अनुसार अक्षर पटेल को आस्ट्रेलिया जाना था लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक मांगा है।

Related Articles

Back to top button