Trending

कनाडा में भारतीय मूल के 28 वर्षीय युवक की हत्या, ब्रिटिश कोलंबिया गैंगवार से जुड़ा मामला

राघवेंद्र प्रताप सिंह: प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा हमेशा से एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। विदेशी धरती पर भारतीय मूल के नागरिकों के साथ कई अप्रिय घटनाएं होती रही हैं जिनके निदान के लिए ठोस कार्यवाही अपेक्षित है। हाल ही में फिर से ऐसी ही एक घटना कनाडा में घटित हुई है। कनाडा में भारतीय मूल के एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। वैंकूवर की एक पत्रकार के अनुसार यह हत्या ब्रिटिश कोलंबिया के बर्नाबी शहर में हुई। गोलीबारी में मारे गए व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई है। इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।

युवक की सनसनीखेज हत्या के बाद ब्रिटिश कोलंबिया जांच टीम इस घटना की पुष्टि। पुलिस ने बताया कि दिलराज की हत्या ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) के चल रहे गैंग संघर्ष से जुड़ी हुई है। पुलिस के अनुसार, दिलराज सिंह गिल पहले से ही उनकी जांच टीम के रडार पर थे। वे स्थानीय गैंग गतिविधियों से परिचित थे और उनकी मौत को लक्षित हमला माना जा रहा है। हत्या की घटना शुक्रवार शाम बर्नाबी के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां कई गोलियां चलाई गईं।

पंजाब का रहने वाला था युवक :: दिलराज सिंह गिल मूल रूप से पंजाब से थे और पिछले कुछ वर्षों से कनाडा में रह रहे थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। बीसी हत्या जांच टीम के प्रवक्ता ने कहा, “यह हत्या बीसी में चल रहे गैंग वॉर का हिस्सा लगती है। हमने कई महीनों से इस तरह के लक्षित हमलों में वृद्धि देखी है, खासकर सिख समुदाय से जुड़े युवकों के बीच। हम सभी संभावित लीड्स की जांच कर रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। स्थानीय सिख समुदाय में उसकी मौत से शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button