Trending
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की पहल, अंडर-12 खिलाड़ियों को मिला मार्गदर्शन
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के द्वारा अन्डर 12 के 25 उदयीमान खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय कैंप केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में यूसुफ अली की देखरेख में आयोजित किया गया।
इस कैम्प में एसोसिएशन की ओर से सचिव के एम खान, राकेश सिंह, अभिजीत सिन्हा, सुभांश कुमार नईम चिश्ती एवं कोच/ खिलाड़ी अभिनव दीक्षित, जीशान अंसारी उपस्थित रहे। यूसुफ अली, अभिनव दीक्षित एवं जीशान अंसारी ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

खिलाड़ियों को यह भी बताया गया कि आप अच्छे खिलाड़ी बनने के लिए आपकी फिजिकल फिटनेस का सबसे बड़ा योगदान होता है। इसलिए सभी को खेल के साथ साथ अपनी फिटनेस पर ध्यान देना सबसे महत्वपूर्ण है। सभी को धन्यवाद के साथ कैम्प का समापन किया गया।



