Trending

ऑस्ट्रेलियाई ओपन: पूनाचा-इसारो युगल पहले दौर में बाहर, युकी भांबरी से भारत की उम्मीद

भारतीय टेनिस के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपन का सफर मंगलवार को पुरुष युगल में निराशाजनक साबित हुआ।
पूनाचा और थाईलैंड के उनके जोड़ीदार प्रुच्य इसारो की वाइल्ड कार्ड जोड़ी को पहले दौर में स्पेनिश जोड़ी पेड्रो मार्टिनेज और जौमे मुनार के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार उन्हें 1 घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(3), 5-7 से हार मिली।

मैच में दोनों जोड़ियों के बीच अंतर अधिक नहीं था, लेकिन पूनाचा और इसारो केवल तीन में से एक ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठा सके और दो बार अपनी सर्विस गंवा बैठे, जो उनके अभियान को आगे बढ़ाने में रुकावट साबित हुआ।

युगल स्पर्धा में भारत की उम्मीदें अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। युकी भांबरी स्वीडन के साथी आंद्रे गोरान्सन के साथ चुनौती पेश करेंगे।

इस जोड़ी को 10वीं वरीयता दी गई है और उनका पहला मुकाबला वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ियों जेम्स डकवर्थ और क्रूज़ हेविट (पूर्व विश्व नंबर एक लेटन हेविट के बेटे) के खिलाफ होगा।

साभार : गूगल

पुरुष एकल में इस बार भारत का कोई खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में नहीं है। इसका कारण सुमित नागल की रैंकिंग में 2025 के सत्र में आई भारी गिरावट है, जिससे भारत की एकल में सीधे प्रवेश की उम्मीदें निरस्त हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button