Trending

इंडिया ओपन 2026: क्वार्टरफाइनल में लक्ष्‍य सेन की हार, भारतीय चुनौती समाप्त

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्‍य सेन ने चीनी ताइपे के लिन चुन-यी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन निर्णायक क्षणों में पिछड़ते हुए तीन गेम के मुकाबले में हार गए।

इसके साथ ही शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किंजा रही योनैक्स–सनराइज़ इंडिया ओपन 2026 में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। यह टूर्नामेंट बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपर 750 इवेंट है।

लक्ष्‍य सेन ने मुकाबले का पहला गेम जीतकर शानदार शुरुआत की, लेकिन इसके बाद तेज हवा वाले कोर्ट साइड पर तालमेल बिठाने में दिक्कत झेलनी पड़ी और वे पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में 17-21, 21-13, 21-18 से मुकाबला हार गए।

मैच के बाद लक्ष्‍य सेन ने कहा, “यह बेहद करीबी मुकाबला था। तीसरा गेम दबाव भरा था। आज परिस्थितियों के हिसाब से वह बेहतर खेले। आज हवा का असर ज्यादा था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था। कल इतनी हवा नहीं थी और उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार बेहतर ढंग से खुद को ढाल लिया।”

Picture Credits – Badminton Photo

उन्होंने आगे कहा, “नेट के पास मैं शटल उठाने में थोड़ा डगमगा गया और फ्रंट कोर्ट में मुझसे कई गलतियां हुईं।” क्वार्टर फाइनल से पहले आमने-सामने के रिकॉर्ड में लक्ष्‍य सेन लिन के खिलाफ 0-4 से पीछे थे और यह साफ था कि तेज़ रफ्तार बाएं हाथ के खिलाड़ी के खिलाफ उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।

पहले गेम में लक्ष्‍य की रणनीति लिन को नेट के पास खेलने पर मजबूर करने की थी, क्योंकि ताइपे का खिलाड़ी तेज साइड से खेल रहा था। यह रणनीति कारगर साबित हुई और मध्यांतर के बाद लक्ष्‍य ने तेजी से अंक बटोरते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया।

हालांकि, कोर्ट बदलने के बाद लक्ष्‍य की लिफ्ट्स लंबी जाने लगीं, जिसका लिन ने भरपूर फायदा उठाया। छोटी लिफ्ट्स पर आक्रामक खेल दिखाते हुए लिन ने दूसरा गेम जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया।

तीसरे और अंतिम गेम में लक्ष्‍य ने शुरुआती चार अंक जीतकर मजबूत शुरुआत की, लेकिन इसके बाद लिन ने खेल की रफ्तार धीमी कर दी और नेट पर दबदबा बनाते हुए स्कोर को बराबरी पर बनाए रखा। कोर्ट बदलने के बाद लिन ने लगातार छह अंक जीतकर 18-15 की बढ़त बना ली।

इसका बाद लक्ष्‍य सेन ने जुझारूपन दिखाते हुए स्कोर 18-18 से बराबर कर लिया, लेकिन इसके बाद लिन ने आक्रामक रणनीति अपनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। यह मैच कुल 1 घंटा 8 मिनट तक चला।

लिन चुन-यी अब सेमीफाइनल में 2025 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता कनाडा के विक्टर लाई से भिड़ेंगे, जिन्होंने चीनी ताइपे के ची यू जेन को 21-18, 17-21, 21-15 से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू का सामना इंडोनेशिया के तीसरे वरीय खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से होगा।

क्वार्टरफाइनल में लोह कीन यू ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड के दूसरे वरीय खिलाड़ी कुनलावुत वितिदसार्न को 14-21, 21-15, 21-17 से हराया, जबकि क्रिस्टी ने फ्रांस के पांचवें वरीय खिलाड़ी क्रिस्टो पोपोव को 21-19, 21-19 से मात दी।

महिला एकल में पूर्व चैंपियन थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने अमेरिका की बेइवेन झांग को 21-16, 21-12 से हराया, जबकि शीर्ष वरीय खिलाड़ी कोरिया की आन से यंग ने इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्धानी को 21-16, 21-8 से आसानी से मात दी।

दूसरे सेमीफाइनल में चीन की दूसरी वरीय वांग झी यी और चेन यू फी आमने-सामने होंगी, जिससे एक ऑल-चाइनीज सेमीफाइनल तय हो गया है।

परिणाम

पुरुष एकल:
3- जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) ने 5- क्रिस्टो पोपोव (फ्रांस) को 21-19, 21-19 से हराया;

8- लोह कीन यू (सिंगापुर) ने 2- कुनलावुत वितिदसार्न (थाईलैंड) को 14-21, 21-15, 21-17 से हराया;

विक्टर लाई (कनाडा) ने ची यू जेन (चीनी ताइपे) को 21-18, 17-21, 21-15 से हराया;

लिन चुन-यी (चीनी ताइपे) ने लक्ष्‍य सेन (भारत) को 17-21, 21-13, 21-18 से हराया।

पुरुष युगल:
2- आरोन चिया/सोह वूई यिक (मलेशिया) ने ली जे-हुई/यांग पो-ह्सुआन को 21-19, 21-14 से हराया।

महिला एकल:
2- वांग झी यी (चीन) ने नात्सुकी निदैरा (जापान) को 20-22, 21-13, 21-9 से हराया;

4- चेन यू फी (चीन) ने 5- हान यू (चीन) को 21-8, 21-18 से हराया;

1- आन से यंग (कोरिया) ने 6- पुत्री कुसुमा वर्धानी (इंडोनेशिया) को 21-16, 21-8 से हराया;

7- रत्चानोक इंतानोन (थाईलैंड) ने बेइवेन झांग (अमेरिका) को 21-16, 21-12 से हराया।

महिला युगल:
1- लियू शेंग शू/तान निंग (चीन) ने 7- ली यी जिंग/लुओ शू मिन (चीन) को 21-14, 21-15 से हराया;

6- बैक हा ना/ली सो ही (कोरिया) ने ह्सू या चिंग/सुंग यू-ह्सुआन (चीनी ताइपे) को 21-19, 21-9 से हराया;

5- युकी फुकुशिमा/मायु मात्सुमोतो (जापान) ने जियोंग ना यून/ली येओन वू (कोरिया) को 21-10, 21-10 से हराया;

2- पर्ली टैन/थिनाह मुरलीधरन (मलेशिया) ने 8- ह्सीह पेई शान/हंग एन-त्ज़ू (चीनी ताइपे) को 21-16, 21-10 से हराया।

मिश्रित युगल:
1- फेंग यान झे/हुआंग डोंग पिंग (चीन) ने 8- गोह सून हुआत/लाई शेवोन जेमी को 21-19, 19-21, 21-18 से हराया;

3- देचापोल पुरवारानुकरोह/सुपिस्सरा पएवसम्प्रान (थाईलैंड) ने 5- थॉम गिकेल/डेल्फिन डेलरुए (फ्रांस) को 21-6, 21-15 से हराया;

2- जियांग झेन बांग/वेई या शिन (चीन) ने यूइची शिमोगामी/सयाका होबारा को 25-23, 21-18 से हराया;

मैथियास क्रिस्टियानसेन/एलेक्ज़ेंड्रा बोजे (डेनमार्क) ने 6- गुओ शिन वा/चेन फांग हुई (चीन) को 21-13, 14-21, 21-11 से हराया।

Related Articles

Back to top button