पीडब्ल्यूएल 2026: जज्बे और रणनीति की जंग में पंजाब रॉयल्स विजयी, यूपी डोमिनेटर्स 5-4 से पराजित
नोएडा के इंडोर स्टेडियम में प्रो रेसलिंग लीग के पांचवें सीजन की शुरुआत ने पहले ही दिन यह साफ कर दिया कि इस बार मुकाबला सिर्फ अंक तालिका का नहीं, बल्कि जज्बे, रणनीति और आखिरी सांस तक लड़ने की क्षमता का होने वाला है।
खचाखच भरे स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और पूरे सीजन के तेवर तय कर दिए। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में पंजाब रॉयल्स ने यूपी डोमिनेटर्स को 5-4 से शिकस्त देकर यह संदेश दे दिया कि वे खिताब की दौड़ में पूरी तैयारी के साथ उतरे हैं।
15 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतिष्ठित लीग के पहले दिन कुल नौ मुकाबले खेले गए, जिनमें हर बाउट ने दर्शकों की धड़कनें तेज रखीं।
पंजाब रॉयल्स ने अधिकांश समय मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन यूपी डोमिनेटर्स ने आखिरी पल तक जबरदस्त संघर्ष करते हुए मुकाबले को बेहद करीबी बना दिया।

पंजाब की जीत की नींव 74 किग्रा पुरुष वर्ग में चंदरमोहन ने रखी, जिन्होंने आर्मेनिया के अर्मान आंद्रेयास्यान को 12-5 से पराजित कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। उनके इस प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मुकाबले की सबसे चर्चित भिड़ंतों में यूपी डोमिनेटर्स की निशा दहिया ने पंजाब रॉयल्स की कप्तान एना गोडिनेज को 22-4 की तकनीकी श्रेष्ठता से मात दी और ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार अपने नाम किया। यह मुकाबला टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली मुकाबलों में गिना गया।

अन्य मुकाबलों में महिला 57 किग्रा वर्ग में पोलैंड की रॉक्साना ज़ासीना ने अमेरिका की ब्रिजेट मैरी ड्यूटी को 13-6 से हराया। इसके बाद 57 किग्रा पुरुष वर्ग में चिराग छिकारा और 76 किग्रा महिला वर्ग में प्रिया मलिक की जीत ने पंजाब रॉयल्स की स्थिति को और मजबूत कर दिया।
यूपी डोमिनेटर्स ने भी वापसी में कोई कसर नहीं छोड़ी। 86 किग्रा पुरुष वर्ग में मिखाइलोव वासिल, 62 किग्रा महिला वर्ग में निशा दहिया और 65 किग्रा पुरुष वर्ग में विशाल काली रमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा।

125 किग्रा वर्ग में दिनेश धनखड़ ने यूपी के जसपूरन सिंह को 3-0 से हराकर पंजाब रॉयल्स की बढ़त को निर्णायक बना दिया। अंतिम मुकाबले में 53 किग्रा महिला वर्ग में यूपी की अंतिम पंघाल को पंजाब की हंसिका लांबा के वॉकओवर के कारण जीत मिली, जिससे स्कोरलाइन 5-4 पर समाप्त हुई।
इस रोमांचक जीत के साथ पंजाब रॉयल्स ने पीडब्ल्यूएल 2026 की शुरुआत को यादगार बना दिया। अब टूर्नामेंट के दूसरे दिन दर्शकों को डबल हेडर मुकाबलों का रोमांच देखने को मिलेगा।

पहला मुकाबला शुक्रवार शाम 6:00 बजे महाराष्ट्र केसरी और दिल्ली दंगल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा, जबकि रात के दूसरे मुकाबले में पंजाब रॉयल्स का सामना हरियाणा थंडर्स से होगा।
पहले दिन की तीव्रता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले दिन प्रो रेसलिंग लीग में कुश्ती प्रेमियों को भरपूर रोमांच मिलने वाला है।



