कोच बदले, हालात नहीं बदले: ब्राइटन से हारकर मैनचेस्टर यूनाइटेड एफए कप से बाहर
कोचिंग में बदलाव के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुख्य कोच रुबेन अमोरिम को बर्खास्त किए जाने के ठीक एक सप्ताह बाद भी टीम के प्रदर्शन में कोई सकारात्मक असर नहीं दिखा और उसे ब्राइटन के हाथों 2-1 की हार झेलनी पड़ी।
इस हार के साथ ही 13 बार की एफए कप चैंपियन और प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ब्राइटन ने मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया।
ब्राजन ग्रुडा ने 12वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच में दबाव बढ़ता गया और 64वें मिनट में यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर डैनी वेलबेक ने ब्राइटन की ओर से दूसरा गोल कर बढ़त को मजबूत कर दिया।
यही गोल अंततः निर्णायक साबित हुआ। यूनाइटेड की ओर से बेंजामिन सेस्को ने अंतिम समय में गोल कर अंतर जरूर कम किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अन्य मुकाबलों में आर्सेनल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गैब्रियल मार्टिनेली की हैट्रिक की बदौलत पोर्ट्समाउथ को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। लीड्स ने डर्बी काउंटी को 3-1 से शिकस्त दी।
वहीं, तीसरी श्रेणी की टीम मैन्सफील्ड ने प्रीमियर लीग की प्रमुख टीम शेफील्ड यूनाइटेड को 4-3 से हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर कर दिया। एक अन्य मैच में नॉर्विच ने वॉल्सॉल को 5-1 से मात दी।



