Trending

विजय हजारे क्वार्टर फाइनल से बाहर हुए सरफराज खान, चोट के कारण नहीं खेले

मुंबई और कर्नाटक के बीच सोमवार को बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का पहला क्वार्टर फाइनल खेला जा रहा है। कर्नाटक ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई की जब प्लेइंग इलेवन सामने आई तो सभी हैरान रह गए। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

दरअसल, 28 वर्षीय बल्लेबाज चोटिल होने के कारण कर्नाटक के सामने नहीं उतरा। उन्होंने मुंबई के आखिरी लीग मैच में ऐतिहासिक पारी खेली थी। सरफराज ने पंजाब के खिलाफ मैच में 62 रन बनाए। यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाई गई सबसे तेज फिफ्टी है।

रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए। नेट्स में बैटिंग करते समय साईराज पाटिल की गेंद लगने से उनकी उंगली में चोट लगी। उन्हें ओपनर ईशान मूलचंदानी ने रिप्लेस किया।

सरफराज ने टी20 की अपनी धमाकेदार लय को 50 ओवर फॉर्मेट में उतारकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 6 मैचों की 5 पारियों में कुल 303 रन बटोरे। उनका औसत 75.75 और स्ट्राइक रेट 190.56 का रहा।

साभार : गूगल

सरफराज के बल्ले से एक शतक जबकि दो अर्धशतकीय पारियां निकलीं। उन्होंने गोवा के खिलाफ 157 रन बनाए थे। सरफराज ने नवंबर 2024 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला। सरफराज के अलावा मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को लेकर भी अहम अपडेट सामने आया।

उन्हें इमरजेंसी के कारण बेंगलुरु से मुंबई अपने घर लौटना पड़ा। 30 वर्षीय देशपांडे की पत्नी नाभा गद्दामवार बच्चे को जन्म देने वाली हैं। नाभा अस्पताल में एडमिट हैं।

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, ”तुषार देशपांडे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक और सेक्रेटरी उन्मेश खानविलकर से फौरन घर वापस जाने की इजाजत मांगी।”

देशपांडे ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में छह मैच खेलने के बाद छह विकेट हासिल किए। उन्होंने आखिरी मैच 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के सामने खेला।

Related Articles

Back to top button