Trending

द्वितीय प्रोफेशनल रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में शनि कुमार सोनी बने चैंपियन

स्थानीय अविजय चेस अकादमी में संपन्न हुई द्वितीय प्रोफेशनल रैपिड शतरंज के छठे एवं अंतिम चक्र में शनि कुमार सोनी ने आरव अभिषेक गर्ग को शिकस्त दे कर कुल 5.5 अंकों के साथ चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.

यद्यपि राजेंद्र कुमार ने भी मोहम्मद दानिश को परास्त कर 5.5 अंको के साथ शनि के लिए चुनौती प्रस्तुत की, परन्तु टाई ब्रेक स्कोर के चलते उन्हें द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा तथा अभिनव कीर्ति वर्मन ने पाँच अंक अर्जित कर के तीसरा स्थान सुरक्षित किया.

अंडर 9 आयु वर्ग में आर्ना श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ रहीं, अंडर 11 आयु वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल के अर्णव सिंह, अंडर 13 आयु वर्ग में अथर्व साहू, अंडर 15 आयु वर्ग में लखनऊ पब्लिक स्कूल के सिद्धांत सिंह प्रथम स्थान पर रहे.

सर्वश्रेष्ठ वेटरन का पुरस्कार यू वी सिंह को प्राप्त हुआ जबकि अनुपमा खरे सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी रहीं. प्रभात त्रिपाठी चेयरमैन तिरुपति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तथा सीनियर एडवोकेट मनीष सक्सेना ने प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

Related Articles

Back to top button