Trending

सुपर नोवा को गेंदबाजों ने दिलाई जीत

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जसमीत सिंह (3 विकेट) व अरुण सिंह (2 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से सुपर नोवा ने कॉरपोरेट चैंपियंस लीग सीजन वन में रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में हिट एंड रन क्रिकेट क्लब को दो रन से शिकस्त दी।

सीएपी टू ग्राउंड पर सुपर नोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया। अभिजीत बनर्जी ने 29, प्रभजोत सिंह ने 20 व विकास अरोरा ने 19 रन का योगदान किया। हिट एंड रन क्लब से आदित्य सिंह चंदेल ने तीन व मनीष सिंह ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में हिट एंड रन क्रिकेट क्लब 19.1 ओवर में 143 रन ही बना सका। अविनाश सिंह ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए जबकि अभिषेक यादव ने 30 व सुधीर कुमार ने नाबाद 24 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Related Articles

Back to top button