Trending

लगातार सात जीत के साथ यूपी क्वार्टर फाइनल में, 12 जनवरी से नॉकआउट की शुरुआत

उत्तर प्रदेश टीम विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है और अब उसकी नजरें खिताब की दौड़ में आगे बढ़ने पर हैं। इस समय यूपी टीम शानदार फॉर्म में है और रिंकू सिंह के नेतृत्व में उसने लीग चरण में दमदार प्रदर्शन किया है।

उत्तर प्रदेश ने लीग स्टेज के सभी सात मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। टीम इस बार विजय हजारे ट्रॉफी का वनडे खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।

इन मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। विजय हजारे ट्रॉफी के लीग चरण के बाद अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। अलग-अलग ग्रुप्स से शीर्ष दो टीमों ने अंतिम-8 में जगह बनाई है।

साभार : गूगल

ग्रुप A: कर्नाटक ने शीर्ष स्थान (A1) के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि मध्य प्रदेश ने दूसरे स्थान (A2) पर रहते हुए नॉकआउट में जगह बनाई।

ग्रुप B: उत्तर प्रदेश ग्रुप में पहले स्थान पर रहा, जबकि विदर्भ ने दूसरे स्थान (B2) के साथ क्वालिफाई किया।

ग्रुप C: पंजाब ने ग्रुप टॉप कर क्वार्टर फाइनल में एंट्री ली, वहीं मुंबई ने दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट राउंड का टिकट कटाया।

ग्रुप D: दिल्ली (D1) और सौराष्ट्र (D2) अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रहीं।

12 जनवरी

पहला क्वार्टर फाइनल: कर्नाटक बनाम मुंबई
दूसरा क्वार्टर फाइनल: उत्तर प्रदेश बनाम सौराष्ट्र
(स्थान: बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड)

13 जनवरी

तीसरा क्वार्टर फाइनल: दिल्ली बनाम विदर्भ
चौथा क्वार्टर फाइनल: पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

Related Articles

Back to top button