Trending

कोर्ट पर आत्मविश्वास के साथ वापसी, स्वितोलिना ने जीता करियर का 19वां खिताब

यूक्रेन की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिए गए ब्रेक के बाद कोर्ट पर यादगार वापसी की है।

रविवार को ऑकलैंड में खेले गए एएसबी क्लासिक के फाइनल में उन्होंने चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त वांग शिनयू को 6-3, 7-6 से मात देकर अपने करियर का 19वां डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीता। यह 13वीं रैंकिंग की स्वितोलिना का कुल 24 फाइनल मुकाबलों में 19वां खिताब रहा।

शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना के लिए यह टूर्नामेंट कई मायनों में खास रहा, क्योंकि सितंबर में उन्होंने 2025 सत्र से खुद को अलग करने का फैसला किया था। मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया वह ब्रेक ऑकलैंड टूर्नामेंट के साथ समाप्त हुआ और पहला ही टूर्नामेंट उनके नाम रहा।

स्वितोलिना इससे पहले 2024 में भी ऑकलैंड फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन तब उन्हें कोको गॉफ के खिलाफ तीन सेटों में हार मिली थी। इस बार उन्होंने खिताब जीतकर उस अधूरे सफर को पूरा किया।

@ASB_Classic

अब स्वितोलिना ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के लिए मेलबर्न रवाना होंगी। वह बुधवार को वहां अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगी, जो उनके ग्रैंड स्लैम अभियान से पहले अहम अभ्यास साबित होगा।

इस पूरे सप्ताह उन्हें पति गेल मोनफिल्स का भी खास समर्थन मिला। मोनफिल्स ने पिछले साल ऑकलैंड में पुरुष वर्ग का खिताब जीता था और वह सोमवार से उस खिताब का बचाव करने उतरेंगे। इस तरह ऑकलैंड में यह सप्ताह स्वितोलिना-मोनफिल्स दंपती के लिए सफलता और प्रेरणा से भरा रहा।

Related Articles

Back to top button