Trending

उमर खालिद पर बयान को लेकर भारत ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर मामदानी को दी नसीहत

नई दिल्ली : भारत ने न्यूयार्क सिटी के भारतीय मूल के मेयर जोहरान मामदानी को उमर खालिद पर बयान को लेकर नसीहत दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पद पर बैठे लोगों को व्यक्तिगत राय देना शोभा नहीं देता।

 

न्यूयॉर्क के मेयर की टिप्पणियों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे लोकतंत्रों में भी पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव न्यायपालिका की आज़ादी का सम्मान करेंगे। पद पर बैठे लोगों को व्यक्तिगत राय ज़ाहिर करना शोभा नहीं देता। ऐसी टिप्पणियों के बजाय, उन्हें सौंपी गई ज़िम्मेदारियों पर ध्यान देना बेहतर होगा।

 

उल्लेखनीय है कि न्यूयॉर्क सिटी के वर्तमान मेयर ज़ोहरान ममदानी ने उमर खालिद को एक हाथ से लिखा छोटा व्यक्तिगत पत्र दिया था। 1 जनवरी 2026 को उनके मेयर पद की शपथ लेने के दिन सोशल मीडिया पर यह वायरल हुआ।

Related Articles

Back to top button