Trending

सिडनी टेस्ट : स्मिथ- हेड की शतकीय पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत बढ़त

सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मजबूत स्थिति बनाई है। टीम ने 7 विकेट पर 518 रन बनाए, जिसमें कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ की नाबाद शतकीय पारी और ब्यू वेबस्टर का सहयोग प्रमुख रहा।

निराशाजनक फॉर्म के बाद स्मिथ ने सीरीज का अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 129 रन नाबाद बनाए। यह स्मिथ का करियर का 37वां शतक और एशेज में उनका 13वां शतक है।

एशेज में शतकों के मामले में स्मिथ केवल डॉन ब्रैडमैन (19 शतक) से पीछे हैं। वहीं, कुल रन बनाने के मामले में भी स्मिथ डॉन ब्रैडमैन (5028) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान टीम को बड़ी बढ़त दिलाई, और उनके साथ ब्यू वेबस्टर ने 42 रन नाबाद बनाए। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी रही।

@ICC

ट्रेविस हेड ने भी सीरीज का तीसरा शतक जड़ते हुए 163 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 134 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 3, बेन स्टोक्स ने 2, और जोश टंग तथा जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए थे। इसमें जो रूट ने 160 और हैरी ब्रूक ने 84 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button