लक्ष्य सेन ने मलेशिया ओपन में जीता पहला मैच, मालविका बंसोड़ बाहर
भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने मंगलवार को मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को कड़ी टक्कर देते हुए तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-16, 15-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
24 वर्षीय लक्ष्य सेन, जिन्होंने पिछले सत्र के अंत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था, वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर हैं। उनके अगले मैच में फ्रांस के छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी क्रिस्टो पोपोव और हांगकांग के ली चेउक यिउ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता का सामना होगा।

भारतीय महिला एकल खिलाड़ी मालविका बंसोड़ का टूर्नामेंट में प्रदर्शन मिश्रित रहा। छह महीने की चोट के बाद वापसी कर रही बंसोड़ को पहले दौर में थाईलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त और पूर्व विश्व चैंपियन रत्चनोक इंतानोन से 11-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।



