राजस्थान रॉयल्स जडेजा को सौंपने वाली है कप्तानी? सोशल मीडिया पोस्ट ने दी बड़ी हिंट
चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड होकर जुड़े स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जल्द ही टीम की कप्तानी सौंपे जाने के संकेत मिल रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसे लेकर बड़ा इशारा किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक हैंडल से जडेजा की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह आरआर की जर्सी पहनकर एक तलवार पर हाथ रखे हुए हैं, जैसे कोई महाराजा अपने राजदंड पर हाथ रखे हो। सिर पर पगड़ी सजी हुई है और उनके पूरे अंदाज में तशन दिखाई दे रहा है।
पोस्टर पर लिखा है: “लेकिन मैंने सुना है कि लोग कहते हैं कि मैं जो भी करता हूं वो सुपर होता है।” ध्यान देने वाली बात यह है कि शब्द “सुपर” की स्पेलिंग में आखिर में एक अतिरिक्त ‘R’ जोड़ा गया है और राजस्थान शब्द टीम की पिंक जर्सी के रंग में हाइलाइट किया गया है, जबकि बाकी टेक्स्ट सफेद रंग में है।
इस पोस्टर के साथ राजस्थान रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा है: “जल्द ही, थालापैथी।” इस कैप्शन और पोस्टर को टीम की कप्तानी के बड़े इशारे के रूप में देखा जा रहा है। जडेजा की आईपीएल यात्रा की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ ही की थी।

2008 के पहले आईपीएल सीजन में आरआर को चैंपियन बनाने में उनका योगदान भी काफी अहम रहा। उस समय टीम के कप्तान महान स्पिनर शेन वॉर्न थे। जडेजा ने 2008 और 2009 के सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेले।

इसके बाद उन्होंने सबसे लंबा समय चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिताया। 2022 में उन्होंने सीएसके की 8 मैचों में कप्तानी भी की थी। जडेजा ने गुजरात लॉयंस और कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए भी खेला है। आईपीएल करियर में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है—254 मैचों में उन्होंने 3,260 रन बनाए और 170 विकेट लिए हैं।



