Trending

राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड बदलेगा? जयपुर से आईपीएल छिनने की आशंका

आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स का नया होम पुणे हो सकता है। इस तरह जयपुर से टूर्नामेंट की मेजबानी छिन सकती है। आईपीएल के जयपुर से बाहर जाने की आहट सुनते ही राजस्थान क्रिकेट संघ जाग गया है।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई का दरवाजा खटखटाया है। जयपुर काफी समय से राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है।

ऐसे में आरसीए ने बीसीसीआई से जयपुर को आईपीएल की मेजबानी करने देने का आग्रह किया है। हालांकि, इसमें राजस्थान क्रिकेट संघ को सफलता मिलने की संभावना कम है। आरसीए ने इसका हल निकालने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों से कहा है।

दरअसल, आईपीएल 2026 के मैच जयपुर से इसलिए शिफ्ट किए जाने की संभावना इसलिए है, क्योंकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अंदर एडमिनिस्ट्रेटिव दिक्कतें बढ़ गई हैं। पिछले दो सालों से सरकार की बनाई एड हॉक कमेटी राजस्थान क्रिकेट संघ को चला रही है, जो जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को मैनेज करती है।

साभार : गूगल

राजस्थान रॉयल्स ने पुणे के MCA इंटरनेशनल स्टेडियम समेत दूसरी जगहों पर भी विचार किया है। ऐसे में राजस्थान क्रिकेट संघ की चिंता बढ़ गई है।

हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है। बीसीसीआई ने पहले ही आरसीए और आरआर को सूचित किया था कि आईपीएल की मेजबानी अगर चाहिए तो संघ को चुनाव कराने होंगे और स्टेडियम की चीजों में सुधार करना होगा। हालांकि, अधिकारी सुस्त रहे। ऐसे में परेशानी बढ़ गई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारियों को लिखे एक डिटेल्ड लेटर में राजस्थान क्रिकेट संघ को चला रही एड हॉक कमेटी ने बातचीत और सहयोग से सभी चिंताओं को हल करने की अपनी इच्छा जताई है।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बोर्ड और फ्रेंचाइजी दोनों को भरोसा दिलाया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल 2026 से पहले सभी सेफ्टी, सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा कर लेगा।

इसके अलावा आरसीए ने भरोसा दिया है कि बीसीसीआई प्रोटोकॉल और सरकारी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने यह भी साफ किया कि उसे जयपुर के वेन्यू के किसी भी इंडिपेंडेंट असेसमेंट में न तो कोई जानकारी दी गई थी और न ही संघ इसमें शामिल था।

Related Articles

Back to top button