Trending

फाल्कन एफसी बी और टेक्ट्रो एफसी सेमीफाइनल में पहुंचे

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

लखनऊ। आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में मुकाबले अब निर्णायक दौर में पहुंच चुके हैं। टूर्नामेंट के छठे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाल्कन फुटबॉल क्लब बी और टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

दिलकुशा मैदान पर पहले क्वार्टर फाइनल में फाल्कन फुटबॉल क्लब बी और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं और खेल बराबरी पर रहा।

दूसरे हाफ में फाल्कन फुटबॉल क्लब बी ने अपनी खेल योजना में बदलाव करते हुए छोटे-छोटे पासों के सहारे आक्रामक खेल दिखाया। इसका परिणाम 39वें मिनट में देखने को मिला, जब अभिषेक ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।

इसके बाद 46वें मिनट में तारिक ने कॉर्नर किक पर हेडर के जरिए सुंदर गोल दागा। 51वें मिनट में तारिक ने एक और गोल कर टीम की बढ़त को 3–0 तक पहुंचा दिया। अंत तक यह बढ़त कायम रही और फाल्कन फुटबॉल क्लब बी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब और आर.ए. बॉयज़ के बीच मुकाबला खेला गया। टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कमल ने 5वें मिनट में, अरनभ ने 8वें मिनट में और उत्कर्ष ने 16वें मिनट में गोल कर टीम को पहले हाफ में ही 3–0 की मजबूत बढ़त दिला दी।

दूसरे हाफ में आर.ए. बॉयज़ ने लंबी पासिंग के जरिए वापसी की कोशिश की और खेल को रोचक बनाए रखा, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। निर्धारित समय के बाद टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने 3–0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

  • सेमीफाइनल मुकाबले (4 जनवरी 2026):
  • पहला मुकाबला – मिड विंटर बनाम फाल्कन फुटबॉल क्लब ए (दोपहर 12:30 बजे)
  • दूसरा मुकाबला – टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब बनाम फाल्कन फुटबॉल क्लब बी (दोपहर 2:00 बजे)

Related Articles

Back to top button