Trending
उबैद इरदिसी और वेरोनिका वर्मा ने दिलाया लखनऊ को कांस्य पदक
प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता
लखनऊ। लखनऊ के खिलाड़ियों ने आगरा में गत एक से तीन जनवरी तक आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला/पुरुष जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
पुरुष वर्ग में उबैद इरदिसी ने पोमेल हॉर्स इवेंट में जबकि महिला वर्ग में वेरोनिका वर्मा ने अनइवन बार इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।
जिम्नास्टिक कोच रविकांत यादव ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ के जिम्नास्ट खिलाड़ी पदक जीतते आ रहे हैं, जो लखनऊ जिम्नास्टिक के निरंतर विकास को दर्शाता है।
इस अवसर पर महिला टीम मैनेजर कुमारी निर्मिता यादव ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देकर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं क्षेत्रीय खेल अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



