फिल्म पठान ने रचा इतिहास, दंगल को पछाड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी फिल्म
शाहरुख खान की पठान हिंदी में अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। इसने दुनिया भर में 729 करोड़ रुपये जमा किए हैं।
शाहरुख खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म पठान ने आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ दिया है। पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करके फिर से इतिहास रच दिया है।
इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म थी, लेकिन अब शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दंगल को पछाड़कर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। पठान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अकेले धमाल मचा रही है।