Trending

स्पिन की कमी के कारण लय पकड़ने में मदद मिली: ज़ैक क्रॉली

ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया द्वारा ब्रिसबेन टेस्ट से अनुभवी स्पिनर नाथन लायन को बाहर करने के फैसले ने इंग्लैंड के ओपनर ज़ैक क्रॉली की बल्लेबाजी को आसान बना दिया। क्रॉली ने स्वीकार किया कि पूरी तरह तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का सामना करते हुए उन्हें अपनी लय पाने में मदद मिली।गाबा में खेले जा रहे पिंक-बॉल टेस्ट के पहले दिन कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को लायन की कमी खली। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 9 विकेट पर 325 रन बनाकर मजबूत स्थिति में रहा। बिना स्पिन खेले ऑस्ट्रेलिया अपनी ओवर-रेट में आठ ओवर पीछे रह गई, जिससे डब्ल्यूटीसी अंक कट सकते हैं।गेंद की हालत बिगड़ने के बाद जोफ्रा आर्चर और जो रूट ने अंतिम विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई पेसरों को छका दिया। यह जोड़ी मूल्यवान दिन की रोशनी में शुक्रवार को आगे बल्लेबाजी करने उतरेगी।इससे पहले क्रॉली ने 76 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि रूट (135*, नाबाद) ने 30 पारियों बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक जड़ा।क्रॉली ने कहा कि पर्थ में खराब बल्लेबाजी के कारण दबाव में चल रही इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम में लायन का नाम न देखकर हैरानी हुई।स्टार्क को छोड़कर सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ दाएं हाथ के मध्यम गति के पेसर थे। नीसर, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डॉगेट ने मिलकर 249 रन देकर सिर्फ दो विकेट लिए, जबकि स्टार्क ने 6/71 लेकर अधिकांश नुकसान किया।क्रॉली ने माना कि गेंदबाज़ी में विविधता न होने से बल्लेबाजी आसान हुई।दिन के खेल के बाद क्रॉली ने पत्रकारों से बातचित में कहा, “चारों सीमरों के खिलाफ एक लय हासिल हो जाती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, बल्लेबाजी आसान होती गई।”वहीं मिचेल स्टार्क ने हालांकि हमले में विविधता की कमी को लेकर चिंता जताने से इनकार किया।उन्होंने कहा, “गति सबकुछ नहीं है। यही संयोजन हमने इस हफ्ते चुना है।”उन्होंने कहा कि लायन के बिना भी उन पर किसी अतिरिक्त दबाव की भावना नहीं थी।लायन को टॉस से सिर्फ एक घंटे पहले टीम से बाहर किए जाने की खबर मिली।उन्होंने कहा, “यह उनके लिए मुश्किल फैसला है। हर खिलाड़ी हर मैच खेलना चाहता है, सेलेक्टर्स ने हालात देखकर यह संयोजन चुना है। यह किसी भी तरह लायन की क्षमता पर सवाल नहीं उठता है।”—————

Related Articles

Back to top button