Trending

देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन दिल्ली का गाजीपुर, डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने किया पुरस्कृत

रायपुर : नवा रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में शुक्रवार को डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत देश के तीन सबसे अच्छे पुलिस स्टेशनों को सम्मानित करने के साथ हुई। इनमें गाजीपुर थाना, दिल्ली को प्रथम स्थान, दूसरा स्थान अंडमान के पहरगांव थाना और कर्नाटक के कवितला, रायचूर थाना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पुरस्कार वितरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया।भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ शुक्रवार दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। पहला कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिनिधि, आमंत्रित अतिथि और पदक विजेता शामिल हुए। इस सम्मेलन में देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया।अलग-अलग श्रेणियों में थानों के बीच प्रतियोगिता हुई और 70 थानों में से टॉप टेन थाना का चयन किया गया। जिसके बाद यह पुरस्कार दिया गया है।गाजीपुर थानेदार यू. बाला शंकरन ने बताया कि यह पुरस्कार 70 अलग-अलग कैटेगरी में शामिल थे, जिसके आधार पर यह पुरस्कार मिला है। इन कैटेगरी में थाने के अंदर और बाहर लोगों से कैसे बातचीत करना है, थानों में साफ सफ़ाई, लोगों से व्यवहार, मामलों का निपटारा और अपराधों की लंबित स्थिति (पेंडेंसी) जैसे पैमाने शामिल थे।

Related Articles

Back to top button