Trending

मार्क चैपमैन का अर्धशतक, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया

मार्क चैपमैन के अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने शनिवार को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।

चैपमैन (64) ने अपना चौथा वनडे अर्धशतक पूरा किया और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 40) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड ने 162 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उसकी पूरी टीम 161 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से रोस्टन चेज ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।

@BLACKCAPS

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने चार जबकि जैकब डफी और मिचेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने पहला मैच सात रन से और दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था।

Related Articles

Back to top button