हरप्रीत सिंह दूसरे स्थान पर, रैपिड राउंड में रहेगा रोमांच
लगभग बीस साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय सफर के बाद भी भारतीय पिस्टल निशानेबाज़ हरप्रीत सिंह अपने प्रदर्शन में नई ऊर्जा भरते नज़र आ रहे हैं।
आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए पुरुष 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल के प्रिसिशन राउंड में उन्होंने 291 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर एक बार फिर साबित कर दिया कि अनुभव कठिन परिस्थितियों में भी मजबूती देता है।
44 वर्षीय हरप्रीत, जो दो एशियाई खेलों और तीन विश्व चैंपियनशिप का अनुभव रखते हैं, अपने पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय पदक की तलाश में हैं। इस राउंड में उनके बराबर स्कोर करने वाले यूक्रेन के पावलो कोरोस्ताईलोव ‘इनर 10’ में बेहतर प्रदर्शन के कारण शीर्ष पर रहे।

अब सोमवार का रैपिड राउंड दोनों दावेदारों के बीच रोमांचक मुकाबला पेश करेगा, जिसके संयुक्त स्कोर से पदक तय होना है। पुरुष 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में अनुभवी भारतीय निशानेबाज़ गुरप्रीत सिंह ने 288 अंकों के साथ 10वाँ स्थान पाया, जबकि युवा साहिल चौधरी 272 अंकों के साथ 31वें स्थान पर रहे, जो बताता है कि नई पीढ़ी को अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिरता हासिल करने की चुनौती बाकी है।



