अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी में दूसरे शीर्ष अधिकारी बने भारतवंशी नीरव शाह
अमेरिका की राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी में भारतीय मूल के नीरव डी. शाह अब दूसरे नंबर के शीर्ष अधिकारी होंगे। उन्हें हाल ही में अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र में प्रधान उपनिदेशक नियुक्त किया गया है।
महामारी विशेषज्ञ नीरव शाह वर्तमान में मेन सेंटर फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक हैं, वह मार्च में यूएस सीडीसी के निदेशक रोशेल वालेंस्की के अधीन अपनी नई भूमिका संभालेंगे। प्रधान उप निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति यूएस सीडीसी निदेशक द्वारा पिछले वर्ष अगस्त में घोषित व्यापक बदलाव के तहत की गई है।
समाचार पत्र पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह ने पहले मार्च 2021 और सितंबर 2022 के बीच एसोसिएशन ऑफ स्टेट एंड टेरिटोरियल हेल्थ ऑफिसर्स के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।