Trending

National News: ED ने बीआरएस नेता केटी रामाराव को भेजा समन, जानिए इसके सियासी मायने

बीएस राय: प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के दौरान कथित भुगतान अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव और कुछ अन्य को अगले महीने पूछताछ के लिए बुलाया है, आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संघीय एजेंसी ने तेलंगाना पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पिछले सप्ताह धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) या एफआईआर दर्ज की।

सूत्रों ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव को 7 जनवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त नौकरशाह तथा हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) के पूर्व मुख्य अभियंता बीएलएन रेड्डी को क्रमश: 2 जनवरी और 3 जनवरी को तलब किया गया है।

केटीआर के नाम से मशहूर 48 वर्षीय रामा राव के खिलाफ जांच, फरवरी 2023 में पिछली बीआरएस सरकार के दौरान हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस आयोजित करने के लिए बिना मंजूरी के लगभग 55 करोड़ रुपये के कथित भुगतान से संबंधित है, जिसमें से कुछ विदेशी मुद्रा में है। सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत मामले में संभावित विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच कर रहा है।

रामा राव ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा, “इसमें भ्रष्टाचार कहां है? हमने 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। उन्होंने (फॉर्मूला-ई) भुगतान को स्वीकार किया है।” उन्होंने कहा कि यह एक “सीधा” खाता था।

एसीबी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “एचएमडीए का इंडियन ओवरसीज बैंक में एक खाता है और उस खाते से पैसा ट्रांसफर किया गया है…” तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी कथित अनियमितताओं के लिए रामा राव पर हमला किया और कहा कि उनके अधीन राज्य सरकार द्वारा रेसिंग इवेंट के आयोजकों को आगे धन हस्तांतरित न करने का निर्णय लेने से लगभग 500 करोड़ रुपये की बचत हुई।

बीआरएस शासन में नगर प्रशासन मंत्री रहे रामा राव ने पिछले साल हैदराबाद में रेस की मेजबानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि यह रेस इस साल फरवरी में भी होनी थी, लेकिन दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया।

तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने हाल ही में एसीबी को रामा राव के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दी है।

Related Articles

Back to top button