Trending

एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर 4 : सेंथिलकुमार और अनाहत सिंह मुख्य दावेदार

प्रमुख वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वेलवन सेंथिलकुमार और अनाहत सिंह इस सोमवार से शुरू हो रहे एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर 4 में खिताब के प्रमुख दावेदार के रूप में उतरेंगे।

इस पीएसए चैलेंजर प्रतियोगिता, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 15,000 डॉलर है, में अनुभवी जोशना चिनप्पा (पूर्व महिला विश्व नंबर 10) और पुरुष विश्व नंबर 51 वीर चोटरानी समेत कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

साभार : गूगल

सेंथिलकुमार, अनाहत, जोशना, और एशियाई खेलों में कई पदक जीतने वाले अभय सिंह भारतीय टीम के सदस्य हैं और आगामी एसडीटी विश्व कप, जो 9 से 14 दिसंबर के बीच इस महानगर में आयोजित होगा, में खेलेंगे। अभय इस सप्ताह हांगकांग में आयोजित पीएसए प्लैटिनम स्पर्धा में भी चुनौती पेश करेंगे।

Related Articles

Back to top button