भारतीय खाद्य निगम का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया

द इंडियन व्यू डेस्क : केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वस्त्र तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने एफसीआई के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर उद्घाटन भाषण देते हुए कहा है कि भारतीय खाद्य निगम का कायाकल्‍प फास्ट ट्रैक मोड में किया जाएगा। एफसीआई भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महामारी के दौरान “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत दुनिया की सबसे बड़ी खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला प्रणाली को संचालित करने के लिए एफसीआई की सराहना की है।

केबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने खाद्य सचिव को एक ऐसे तंत्र को संस्थागत बनाने का निर्देश दिया, जिसमें सुराग देने वाले लोगों को पुरस्कृत किया जा सके। उन्होंने एफसीआई के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए कहा है।

इसके साथ ही एफसीआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अशोक केके मीणा को भ्रष्टाचार को समाप्त करने और लोगों को एक कुशल एवं पारदर्शी सेवा प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button