Trending

एसीसी एशिया कप राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट 14 नवंबर से, दोहा करेगा मेजबानी

नई दिल्ली : दोहा (कतर) में 14 नवंबर से एसीसी एशिया कप राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। पहले यह टूर्नामेंट इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से जाना जाता था। इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और 15 मैच खेले जाएंगे।टूर्नामेंट में रोजाना दो मुकाबले होंगे — 14 से 19 नवंबर तक लीग चरण के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 21 नवंबर को और फाइनल मैच 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।टूर्नामेंट की आठ टीमों को दो समूहों में बांटा गया है।ग्रुप ए: बांग्लादेश ‘ए’, श्रीलंका ‘ए’, अफगानिस्तान ‘ए’, हांगकांगग्रुप बी: भारत ‘ए’, पाकिस्तान ‘ए’, यूएई, ओमानहर समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।सबसे रोमांचक मुकाबला भारत ‘ए’ बनाम पाकिस्तान ‘ए’ के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मैच माना जा रहा है।एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 — पूरा कार्यक्रम14 नवंबरपाकिस्तान ‘ए’ vs ओमान – दोपहर 12 बजेभारत ‘ए’ vs यूएई – शाम 5 बजे15 नवंबरबांग्लादेश ‘ए’ vs हांगकांग – दोपहर 12 बजेश्रीलंका ‘ए’ vs अफगानिस्तान ‘ए’ – शाम 5 बजे16 नवंबरयूएई vs ओमान – दोपहर 3 बजेभारत ‘ए’ vs पाकिस्तान ‘ए’ – रात 8 बजे17 नवंबरश्रीलंका ‘ए’ vs हांगकांग – दोपहर 3 बजेबांग्लादेश ‘ए’ vs अफगानिस्तान ‘ए’ – रात 8 बजे18 नवंबरपाकिस्तान ‘ए’ vs यूएई – दोपहर 3 बजेभारत ‘ए’ vs ओमान – रात 8 बजे19 नवंबरअफगानिस्तान ‘ए’ vs हांगकांग – दोपहर 3 बजेश्रीलंका ‘ए’ vs बांग्लादेश ‘ए’ – रात 8 बजे21 नवंबरसेमीफाइनल 1: A1 vs B2 – दोपहर 3 बजेसेमीफाइनल 2: B1 vs A2 – रात 8 बजे23 नवंबरफाइनल मुकाबला – रात 8 बजे ।

Related Articles

Back to top button