प्रदेश के खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी – नवनीत सहगल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार यूपी के खिलाड़ियों को जरुरत पड़ने पर विदेश में भी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। यह उद्गार हैं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल के जो उन्होंने यूपीटीए राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के दौरान कहे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी के उन्नाद टेनिस अकादमी, आशियाना में  चल रही उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन नवनीत सहगल ने सबजूनियर वर्ग के विजेताओं को सम्मानित किया। श्री सहगल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में खिलाड़ियों को सीधी भर्ती तक दे रही है। इसके अलावा नए खिलाडियों को एकलव्य फंड के जरिए देश विदेश में ट्रेनिंग भी दिलाएगी। उन्होंने कहा नई खेल नीति में पहली बार इस प्रकार की व्यवस्था की गयी है और प्रदेश सरकार खिलाड़ी कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर यूपीटीए सचिव पुनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर ए.के.सिन्हा भी मौजूद रहे।

सबजूनियर वर्ग के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ ही जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। साथ ही ट्राफियों का भी अनावरण किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव ने यूपीटीए आफिशियल्स और बेहतरीन खिलाड़ियों का सम्मान किया।

Related Articles

Back to top button