Trending

अब नई तारीख पर आएगी आलिया-शरवरी की ‘अल्फा’

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होने के कारण यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में है। दर्शक इसे 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होते देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब यह फिल्म अपनी तय तारीख पर नहीं आ पाएगी।फिल्म के निर्माताओं ने अचानक रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, वीएफएक्स और तकनीकी कार्यों में समय लगने के कारण मेकर्स ने यह बड़ा कदम उठाया है। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और इंटरनेशनल लेवल विजुअल्स वाली इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए टीम को और समय चाहिए। मेकर्स फिल्म में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा करने के बाद ही इसे रिलीज़ किया जाएगा।नई रिलीज़ डेट हुई सामनेनिर्माताओं द्वारा जारी ऑफिशियल पोस्ट में बताया गया है कि ‘अल्फा’ अब 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यानी दर्शकों को इस फिल्म के लिए लगभग चार महीने और इंतज़ार करना होगा। नई रिलीज़ डेट के साथ ‘अल्फा’ का सामना अब दो बड़ी फिल्मों से होने वाला है, यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। वही राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी इस तरह, अप्रैल में रिलीज़ होने वाली ‘अल्फा’ का मुकाबला सीधे तौर पर इन दो मेगा रिलीज़ के बाद होगा। इससे बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प माहौल देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button