Trending

वाराणसी, बस्ती, बरेली और कानपुर ने जीत के साथ किया विजयी आगाज़

लखनऊ। वाराणसी मंडल ने राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन प्रयागराज के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। दूसरी ओर बस्ती, बरेली और कानपुर मंडल की टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी।

राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल मे किया जा रहा है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश) ने विशिष्ट अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) एवं डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) की गरिमामयी मौजूदगी में किया।

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा ने किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय, संयुक्त सचिव बैजनाथ, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन परमेंद्र सिंह, लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय, उपक्रीड़ाधिकारी राजेश गौड़, राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक मो.तौहीद, सहायक तैराकी प्रशिक्षक निशित दीक्षित व सहायक तीरंदाजी प्रशिक्षक विकास पाण्डेय व अन्य खेल प्रेमी भी मौजूद रहे। आज उद्घाटन मैच में वाराणसी ने प्रयागराज को एकतरफा 14-5 से हराकर जीत दर्ज की।

वाराणसी ने शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली और प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए। टीम की ओर से मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर रेशमा ने सर्वाधिक 7 गोल दागे।

वहीं अपने पहले मैच में बस्ती मंडल ने सहारनपुर मंडल को 28-7 से हराया। यह मैच भी एकतरफा रहा जिसमें बस्ती की जीत में मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर मान्या ने दमदार खेल दिखाते हुए सर्वाधिक 9 गोल करने में सफलता हासिल की।

वहीं कम स्कोर के एक मैच में बरेली ने देवीपाटन मंडल को 7-3 से हराया। यह मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें दोनों ही टीमों को गोल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरी ओर कानपुर मंडल ने ठोस रक्षा पंक्ति और तेज हमले के दम पर कम स्कोर के एक अन्य मैच में मुरादाबाद मंडल को 7-1 से हराया।

Related Articles

Back to top button