कप्तान करण शर्मा और आराध्य यादव ने संभाली यूपी की डूबती नैया
कप्तान करण शर्मा (83) और आराध्य यादव (80) की चौथे विकेट के लिए 146 रनों की नाबाद साझेदारी ने यूपी को शुरुआती झटकों से उबारा और टीम को न सिर्फ संभाला, उड़ीसा के खिलाफ एलीट ग्रुप ए के रणजी मैच में पहली पारी में बढ़त दिलाई।
उड़ीसा की पहली पारी के 243 रनों के जवाब में यूपी ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 262 रन बनाकर 19 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली। ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रहे इस मैच के दूसरे दिन मेहमान गेंदबाज सिर्फ तीन विकेट ही निकाल सके। तीनों विकेट इस मैच के साथ डेब्यू करने वाले मीडियम पेसर संबित बराल ने लिए।
मैच का आधा समय निकल चुका है और पहली पारी ही चल रही है, इसलिए तीसरे दिन के खेल में यूपी के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे, तभी जीत की संभावनाएं बन सकेंगी। यूपी अपनी बढ़त को 175 से 200 रन पहुंचा लंच के एक घंटे बाद या टी ब्रेक पर पारी घोषित कर उड़ीसा को दूसरी पारी में परेशान करना होगा।

मीडियम पेसर संबित बराल ने सुबह यूपी को दो झटके दिए। 11 गेंदों के अंदर ओपनर अभिषेक गोस्वामी (24) और इन्फॉर्म बल्लेबाज आर्यन जुयाल (00) के विकेट 45 के कुल स्कोर पर गिर जाने से यूपी की पारी लड़खड़ा गई थी।
लेकिन तीसरे विकेट लिए माधव कौशिक और कप्तान करन शर्मा के बीच निभी 71 रनों की साझेदारी ने स्थिति को और खराब नहीं होने दिया। माधव कौशिक (67) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद संबित बराल के तीसरे शिकार बने। वह अपनी शानदार पारी से टीम को दोबारा ट्रैक पर ले आए।
कौशिक ने अपनी पारी के दौरान 122 गेंदें खेलकर 9 चौके भी लगाए। तीसरा विकेट 116 रनों पर जब गिरा, तब भी यूपी उड़ीसा से पहली पारी से 127 रनों से पीछे थी। यूपी का पहला लक्ष्य पहली पारी में बढ़त हासिल करने का था। कप्तान करन शर्मा और नए बल्लेबाज आराध्य यादव ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया।
दोनों ने मेहमान गेंदबाजी की जमकर धुनाई करते हुए शतक की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। करन शर्मा 199 गेंदों का सामना कर अपनी शानदार पारी के दौरान 9 चौके जड़ चुके हैं, दूसरे छोर पर नाबाद रहते हुए आराध्य यादव 151 गेंदों की अपनी आक्रामक पारी में 2 छक्के और 9 चौके जड़ चुके हैं।
ग्रीनपार्क का विकेट सुबह सीमर्स को नमी का फायदा देने के बाद दिन चढ़ते-चढ़ते बल्लेबाजी के लिए आसान होता गया। पहले दिन जहां 7 विकेट स्पिनर्स को मिले थे वहीं दूसरे दिन फिरकी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे।
पेसर्स को दोनों दिन तीन-तीन विकेट मिले। इससे साफ है कि यह विकेट स्पोर्टिंग है और गेंदबाजों व बल्लेबाजों दोनों को बराबर मदद कर रहा है। यूपी की टीम के पास इस मैच में जीत दर्ज करने का शानदार मौका है।
लेकिन इसके लिए तीसरे दिन बल्लेबाजों को काफी आक्रामक रुख अख्तियार कर ज्यादा से ज्यादा रन जुटाकर अपने गेंदबाजों को इतना मौका भी देना होगा कि वे उड़ीसा के दस विकेट भी निकाल सकें। यूपी बाकी बचे दो दिनों में जीत की संभावनाएं देखेगी।



